FAQs Hindi – KABIR YATRA

FAQs Hindi

FAQs
अगर आपके प्रश्नों का समाधान यहाँ नहीं मिलता है तो आप हमें 9166648282 पर संपर्क करें या info@rajasthankabiryatra.org पर ईमेल करें।

1. यात्रा के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

-आप स्वयं हमारी वेबसाईट पर जा कर  ‘Yatri Registration’ पर क्लिक कर सकते हैं तथा वहां दिये गये फॉर्म को भरकर नियत राशि जमा करवाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

2. क्या मुझे पूरी यात्रा में जुड़ना आवश्यक है?

-नहीं, आप जितने दिनों के लिए जुड़ना चाहें जुड़ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय आपको दिन चयन करने के विकल्प मिलेगें मगर एक बार फार्म में दिन भरने के बाद बदलाव नहीं कर पायेगें। यह ध्यान रखें कि डोनेशन राशि में कोई बदलाव नहीं होगा।

3. क्या मैं खुद का टेन्ट ला सकता/सकती  हूँ?

-हाँ

4. क्या मैं यात्रा के बाद डोनेशन दे सकता/सकती हूँ?

-नहीं, आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान ही वेबसाईट पर डोनेशन जमा कराने का विकल्प मिल जायेगा।

5. क्या महिला और पुरूषों के रहने की व्यवस्था अलग-अलग होगी?

-हाँ

6. क्या मैं यात्रा के दौरान धूम्रपान और शराब इत्यादि का सेवन कर सकता/सकती हूँ?

-यात्रा में धूम्रपान और शराब इत्यादि का नशा पूर्णतः निषिद्ध है और सभी को सरकारी नियमों की पालना करना अत्यन्त आवश्यक है।

7. मुझे ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है, मैं कैसे रजिस्टर करुँ ?

-आप हमें  info@rajasthankabiryatra.org  पर ईमेल करके सूचित कर सकते है। हम आपकी सहायता के लिए तत्पर हैं।

8. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा रजिस्ट्रेशन सफल हो गया है?

-आपको हमारी तरफ से रजिस्ट्रेशन पुष्टिकरण का मेल मिल जायेगा।

9. यात्रा में रूकने की व्यवस्था कैसी होगी?

-यात्रियों को बड़े कमरों या हॉल में रूकवाया जायेगा जहां पर बिस्तर, रजाई इत्यादि की व्यवस्था होगी। हम कोशिश करेंगे की आपको कोई परेशानी ना हो मगर गांव में उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार ही हम आपके लिए इंतजाम कर पायेगें। अगर हो सके तो आप अपने साथ ओढ़ने बिछाने की एक-एक चद्दर साथ ले कर आयें। नहाने इत्यादि का जरूरी सामान अपने साथ जरूर रखें।

10. यात्रा के दौरान वाहनों की क्या व्यवस्था होगी?

-एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए बसों की व्यवस्था होगी। आप चाहें तो अपना वाहन भी ला सकते हैं।

11. अगर मैं मीडिया या प्रेस से हूं तो आपसे कैसे सम्पर्क करूं?

-आप अपना परिचय कार्ड और संबंधित मीडिया की जानकारी हमें  info@rajasthankabiryatra.org पर मेल कर सकते हैं।

12. रजिस्ट्रेशन निरस्त और रिफंड की क्या प्रक्रिया है?

-एक बार रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात रिफंड नहीं दिया जायेगा मगर आप चाहें तो अपना रजिस्ट्रेशन किसी और को हस्तांतरित कर सकते है जिसकी पूर्व सूचना देनी आवश्यक है।

13. मैं यात्रा में पूरा डोनेशन देने में असमर्थ हूँ। क्या मैं तब भी यात्रा में जुड़ सकता हूँ?

– कृपया हमें यहाँ मेल करें info@rajasthankabiryatra.org

14. क्या मैं अपने साथ बच्चों को ला सकता/सकती हूँ?

– हाँ, कबीर यात्रा बच्चों के लिए उपयुक्त माहौल देता है लेकिन हमारा सुझाव है कि आप 5 साल से बड़े बच्चों को ही अपने साथ लेकर आएं।

15. बच्चों के लिए अनुदान राशि क्या होगी?

– 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनुदान राशि देना आवश्यक नहीं है।

16. क्या मैं यात्रा के दौरान होटल बुक कर सकता/सकती हूँ?

– हाँ, अगर आप चाहें तो होटल में रुक सकते हैं लेकिन यात्रा का गहरा और वास्तविक अनुभव करने के लिए हमारा आपको सुझाव है कि आप बाकी यात्रियों के साथ ही रहें। होटल में रुकने और आने जाने का खर्चा आपको स्वयं वहन करना पड़ेगा।

17. क्या यात्रा के दौरान पाश्चात्य शैली के टॉयलेट उपलब्ध रहेंगे?

– इसके लिए हम आपको आश्वस्त नहीं कर सकते क्योंकि यात्रा गांवों में आयोजित की जाती है।

WordPress Lightbox